रमेश सिप्पी एंटरटेनमेंट के शो में सोहम माइती

By - Bhaskar Hindi |23 Dec 2019 4:30 AM IST
रमेश सिप्पी एंटरटेनमेंट के शो में सोहम माइती
मुंबई, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। विघ्नहर्ता गणेश अभिनेता सोहम माइती रमेश सिप्पी एंटरटेनमेंट के एक आगामी कार्यक्रम में नजर आएंगे।
कोप्पा नामक इस शो में वह एक नकारात्मक किरदार को निभाते नजर आएंगे जिसके प्रसारित होने की उम्मीद फरवरी में है।
सोहम ने कहा, मुझे इस शो के लिए चुना गया है और इस किरदार के बारे में ज्यादा पता लगाने के बाद मैंने सोचा कि मैं इसके साथ न्याय कर सकता हूं, इसलिए मैंने इसे निभाने का निर्णय लिया।
उन्होंने आगे कहा, अब तक लोगों ने मुझे जिस रूप में देखा है यह किरदार उससे भिन्न है।
सोहम अपनी डेब्यू फिल्म दीनदयाल एक युगपुरुष की रिलीज की भी तैयारियों में जुटे हुए हैं जो अगले साल रिलीज होगी। इस फिल्म में वह लाल्टा नामक एक किरदार को निभाते नजर आएंगे।
Created On :   23 Dec 2019 10:00 AM IST
Tags
Next Story