सोहम शाह ने द बिग बुल के लिए शूटिंग शुरू की

Soham Shah starts shooting for The Big Bull
सोहम शाह ने द बिग बुल के लिए शूटिंग शुरू की
सोहम शाह ने द बिग बुल के लिए शूटिंग शुरू की
हाईलाइट
  • सोहम शाह ने द बिग बुल के लिए शूटिंग शुरू की

मुंबई, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता सोहम शाह सेट पर वापस लौट आए हैं और अपनी आगामी फिल्म द बिग बुल की शूटिंग कर रहे हैं।

सोहम शहर के भांडुप क्षेत्र में अभी उसी स्टूडियो में शूटिंग कर रहे हैं, जहां उन्होंने बहुचर्चित हॉरर-ड्रामा तुम्बाद को फिल्माया था।

अभिनेता ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर कहा, सेट पर आकर बहुत खुश महसूस कर रहा हूं। हम भांडुप पर उसी सेट के पास हैं, जहां हमने तुम्बाद की शूटिंग की थी। इस सेट पर हमने स्तर वाले सारे सीन शूट किए थे। काफी यादें हैं इस जगह पर। मैं खुश हूं कि काम पर वापस आने के पहले दिन ही मैं यहां आया।

बिग बुल में अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में हैं और इसके निर्देशक कूकी गुलाटी हैं।

आरएचए/एएनएम

Created On :   22 Oct 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story