रीमा कागती की वेब सीरीज में पुलिसकर्मी बनेंगे सोहम शाह
- रीमा कागती की वेब सीरीज में पुलिसकर्मी बनेंगे सोहम शाह
मुंबई, 14 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता-फिल्मकार सोहम शाह ने रीमा कागती की आगामी वेब सीरीज के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। इस सीरीज से बॉलीवुड स्टार सोनाक्षी सिन्हा भी ओटीटी पर डेब्यू कर रही हैं। शो में सोहम पुलिस का किरदार निभा रहे हैं।
इस बारे में सोहम ने कहा, मुझे जब स्क्रिप्ट मिली, तब यह काफी पसंद आई और एक बार में ही पढ़ लिया। इसके बाद मैं रीमा से मिला और हमने इस किरदार पर चर्चा की। उन्होंने मुझे किरदार के बारे में बताया और मैंने उन्हें कुछ आइडिया दिए, जो उन्हें काफी पसंद आए। वहां से मैंने अपने किरदार पर काम करना शुरू किया। मैंने रीमा और पूरे कास्ट के साथ रीडिंग सेशन भी किया।
उन्होंने आगे कहा, मैं जिंदगी में पहली बार पुलिस की वर्दी पहनने वाला हूं, इसलिए मैंने अपने शरीर पर काम करना शुरू कर दिया है। पुलिसकर्मी कैसे बात करते हैं, मैंने इस पर गौर करना शुरू किया है।
यह वेब सीरीज एमेजॉन प्राइम पर प्रसारित होगा।
Created On :   14 March 2020 9:00 AM IST