कभी-कभी ज्यादा सोचने लगती हैं कृति सैनन

Sometimes Kriti Sanon starts thinking more
कभी-कभी ज्यादा सोचने लगती हैं कृति सैनन
कभी-कभी ज्यादा सोचने लगती हैं कृति सैनन

मुंबई, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन का कहना है कि वह कभी-कभी ज्यादा सोचने लगती हैं।

कृति ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत ऑफ शोल्डर व्हाइट, ब्लैक और येलो ड्रेस में एक फोटो कोलाज साझा किया, जिसमें कृति को चार अलग-अलग मूड में देखा जा सकता है।

अभिनेत्री ने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, यप आई एम ए थिंकर .. समटाइम .. ओवर-थिंकर।

कृति की गायिका बहन नूपुर सैनन ने पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, कभी-कभी।

कार्तिक आर्यन ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया, क्या आपकी कमीज मजनू भाई ने पेंट की है।

अभिनय की बात तरें तो कृति को लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित फिल्म मिमी में देखा जाएगा।

इस फिल्म के जुलाई में रिलीज होने की उम्मीद है।

Created On :   26 April 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story