विक्रम के जन्मदिन पर बेटे ध्रुव का खास तोहफा
चेन्नई, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। विक्रम के नाम से अपने प्रशंसकों के बीच मशहूर केन्नेडी जॉन विक्टर तमिल फिल्मों के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। आज शुक्रवार को विक्रम अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस मौके पर उनके बेटे ध्रुव ने उनके लिए एक खास वीडियो पोस्ट किया है।
इंस्टाग्राम पर साझा किया गया ध्रुव का यह वीडियो उनके पिता के करियर का एक सारांश है। अभिनेता के करियर की शरुआत एक थिएटर कलाकार के रूप में हुई है। फिल्मों में काम मिलने से पहले वह एक डबिंग आर्टिस्ट के तौर पर भी काम कर चुके हैं। हालांकि उनका यह सफर आसान नहीं रहा, उन्हें उनकी प्रतिभा के लिए सराहना मिलने से पहले कई संघर्षों का सामना करना पड़ा है।
विक्रम ने अब तक अपने करियर में बहुत कुछ हासिल किया है। वह राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं। उनके प्रशंसक उन्हें प्यार से चियां कहकर भी बुलाते हैं।
ध्रुव के इस वीडियो में सेतु, पिथामगन और आई जैसी कई फिल्मों में विक्रम द्वारा किए गए कई सारे चुनौतीपूर्ण दृश्यों की एक झलक है।
इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, जन्मदिन मुबारक हो चियां, आपके सबसे बड़े प्रशंसक की तरह से पेश एक वीडियो।
Created On :   17 April 2020 4:30 PM IST