दिवंगत इरफान खान की कब्र गुलाबों से सजी, बेटे ने साझा की तस्वीर
- दिवंगत इरफान खान की कब्र गुलाबों से सजी
- बेटे ने साझा की तस्वीर
मुंबई, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के निधन को कई महीने बीत गए हैं। लेकिन उनके बड़े बेटे बाबिल उनको हमेशा याद करते हुए सोशल मीडिया पर उनकी पुरानी तस्वीरें साझा करते रहते हैं।
इस बार अभिनेता के बड़े बेटे बाबिल ने उनके कब्र की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर साझा की, जहां अभिनेता की कब्र के चारो ओर गुलाब के फूल दिखाई दे रहे हैं।
बाबिल ने अपने मन की बातें रखते हुए लिखा, जब एक आदमी पैदा होता है तो वह कमजोर और लचीला होता है। जब वह मरता है तो वह कठोर और असंवेदनशील हो जाता है। जब एक पेड़ बढ़ रहा होता है तो वह कोमल और लचीला होता है, लेकिन जब वह सूखता है और कठोर हो जाता है तो वह मर जाता है। कठोरता और ताकत मौत के साथी हैं। जबकि अनुकूलनशीलता और कमजोरी अस्तित्व की ताजगी के भाव हैं। क्योंकि जो कठोर हुआ है वह कभी नहीं जीतेगा- तार्कोवस्की। मैं आखिरी तर्क-वितर्को के लिए अभी भी स्टाकर फिल्म देख रहा हूं। मैं फिल्म को समय-समय पर रोकता हूं। ठीक उसी तरह जैसे आप मेरे साथ करते थे। आप मुझे उस वक्त सिखाते थे, मैं खुद को अब सिखाता हूं।
एवाईवी/एएनएम
Created On :   9 Oct 2020 8:01 PM IST