सोना मोहपात्रा लॉकडाउन में कर रही हैं नए गानों पर काम
मुंबई, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। गायिका सोना मोहपात्रा लॉकडाउन की इस अवधि में कुछ ओरिजिनल गानों पर काम कर अपना समय बिता रही हैं। अपने इसी काम के चलते वह गीतकार व पति राम सम्पत के साथ अपने घर पर बने स्टूडियो में ज्यादा से ज्यादा समय बिता रही हैं।
सोना ने कहा, इस लॉकडाउन की अवधि के दौरान मैं कई गानों पर काम कर रही हूं। मुझ पर इस काम के लिए किसी व्यवसायिक या एक निश्चित समय के अंदर ही इसे खत्म करने का कोई दबाव नहीं है, ऐसे में मैं अपने इस संतोषजनक काम को पूरे मन से कर रही हूं। मैं नई-नई शैलियों, धुनों और संगीत की तमाम विविधताओं को तलाश रही हूं।
उन्होंने आगे कहा, मैंने कई पुरस्कार विजेता प्रतिभाशाली गीतकार अमिताभ भट्टाचार्या संग वर्तमान संगीत परिदृश्य के बारे में बात की है। राम और मैंने देली बेली के गानों के लिए उनके साथ आखिरी बार काम किया था। हमने साथ में मिलकर कुछ बेहद ही खूबसूरत प्रेम गाथाओं से संबंधित गीतों की रचना करने का निश्चय किया है, जो मुख्यधारा से पिछले काफी समय से गायब है। मैं कई नई उभरती प्रतिभाओं के साथ भी काम कर रही हूं, जिनके पास विचारों का भंडार है।
Created On :   16 April 2020 4:30 PM IST