अपनी पार्क की हुई गाड़ी में बैठीं सोनाक्षी

Sonakshi sat in her parked car
अपनी पार्क की हुई गाड़ी में बैठीं सोनाक्षी
अपनी पार्क की हुई गाड़ी में बैठीं सोनाक्षी

मुंबई, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। देशभर में कोरोनावायरस की कड़ी को तोड़ने के मद्देनजर लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं। ऐसे में सभी को अपनी पुरानी आम जिंदगी की यादें सता रही हैं। कुछ ऐसा ही हाल बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का भी है, जिन्हें अपनी स्वाभाविक दिनचर्या की कमी काफी खल रही है और इसी कमी को कुछ हद तक दूर करने के लिए सोनाक्षी पार्क की हुई अपनी कार में जा बैठीं।

सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक सेल्फी साझा की है, जिसमें उन्हें सफेद रंग की टी-शर्ट पहने और धूप के चश्मे के साथ कार के अंदर बैठे देखा जा सकता है।

इस तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री लिखती हैं, क्वॉरेंटाइन का 34वां दिन : आज अपनी पार्क की हुई गाड़ी में जा बैठी, सिर्फ यह याद करने के लिए कि कैसा लगता है। हैशटैगसनडेसेल्फी।

अभिनय की बात करें, तो सोनाक्षी आखिरी बार बड़े पर्दे पर सलमान खान अभिनीत फिल्म दबंग 3 में नजर आई थीं। आने वाले समय में सोनाक्षी भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया में काम करती दिखेंगी। फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, संजय दत्त, शरद केल्कर, एम्मी विर्क और प्रणीता सुभाष भी हैं।

फिल्म की कहानी भारतीय वायु सेना के स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक के बारे हैं। ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म गुजरात के कच्छ जिले के मधापार गांव की उन 300 महिलाओं की कहानी को भी बयां करती है, जिनकी भूमिका सन 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में भारत को जीत दिलाने में अहम रही। ये महिलाएं भुज के एकमात्र रनवे के मरम्मत के लिए साथ आई थीं।

Created On :   26 April 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story