शादी की दूसरी सालगिरह पर पति के लिए सोनम का भावपूर्ण नोट

Sonams soulful note for her husband on the second wedding anniversary
शादी की दूसरी सालगिरह पर पति के लिए सोनम का भावपूर्ण नोट
शादी की दूसरी सालगिरह पर पति के लिए सोनम का भावपूर्ण नोट

नई दिल्ली, 8 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा शुक्रवार को अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रहे हैं। इस मौके पर सोनम ने सोशल मीडिया पर अपने पति के लिए एक भावपूर्ण नोट लिखा है।

सोनम ने लिखा, चार साल पहले आज के दिन मैं एक शाकाहार से मिली थी, जो कठिन से कठिन योग को भी आसानी से कर लेता था और उसी सहजता के साथ बिजनेस व रीटेल से जुड़ी बातें भी करता था। मुझे वह काफी कूल व सेक्सी लगे..उन्हें देखकर आज भी मेरे दिल की धड़कनें तेज हो जाती है और साथ ही साथ मुझे काफी शांति भी मिलती है। तुमसे किसी भी चीज की तुलना नहीं की जा सकती आनंद। तुम्हारी उदारता, करुणा, व्यक्तित्व बेहद ही आकर्षक हैं और तुम्हारा मूडी होना और बेहद परेशान कर देने वाली तुम्हारी निपुणता भी।

सोनम ने आनंद को उनका साथी बनने और इन चार सालों में उनके साथ खड़े रहने के लिए भी शुक्रिया कहा है।

वह आगे लिखती हैं, ये साल लिए बेहद परिपूर्ण रहे हैं। मेरे पति को शादी की सालगिरह मुबारक। मैं इस बात के लिए काफी ज्यादा रोमांचित हूं कि पूरी जिंदगी तुम्हें अपने साथ रख सकती हूं। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं और मुझे पता है कि तुम भी मुझसे बहुत प्यार करते हो और मैं वादा करती हूं कि यह मुझे मिले अब तक के तोहफों में सबसे बेहतरीन है।

Created On :   8 May 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story