फिल्म सोनचिड़िया का टीजर रिलीज, चंबल की कहानी में दिखा धमाकेदार एक्शन

SonChiriya Teaser release,the action seen in the story of Chambal
 फिल्म सोनचिड़िया का टीजर रिलीज, चंबल की कहानी में दिखा धमाकेदार एक्शन
 फिल्म सोनचिड़िया का टीजर रिलीज, चंबल की कहानी में दिखा धमाकेदार एक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर की चंबल के बीहड़ो में शूट हुई फिल्म "सोनचिड़िया" का टीजर रिलीज हो गया है। सोनचिड़िया का ट्रेलर सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ के साथ रिलीज किया गया है। "सोनचिड़िया" को अभिषेक चौबे ने डायरेक्ट किया है और टीजर देखकर ही फिल्म के  खासियत बखूबी समझ आ रही है। सोनचिड़िया की कहानी चंबल के डाकुओं की हैं और सुशांत सिंह डाकू के रोल में नजर आ रहे हैं। सुशांत और भूमि का साथ देने के लिए फिल्म में मनोज वाजपेयी, रणवीर शौरी और आशुतोष राणा जैसे दमदार कलाकार हैं। फिल्म की कहानी एकदम देसी और चंबल के बीहड़ो में रची-बसी है। 

टीजर में 1970 के दशक में स्थापित कहानी दिखाई गई है जिसमें एक छोटा शहर डकैतों द्वारा शासित और प्रभुत्व नजर आ रहा है। इतना ही नहीं, यहां सत्ता हासिल करने के लिए कई गिरोह संघर्ष की लड़ाई लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, फिल्म की थीम को मद्देनजर रखते हुए स्टारकास्ट इंटेंस अवतार में नजर आ रही है।फिल्म में डाकू के युग पर आधारित एक देहाती और कट्टर कहानी प्रस्तुत की जाएगी। 

"सोनचिड़िया  की टैगलाइन बहुत ही रोचक
बैरी बेईमान, बागी सावधान! फिल्म में मान सिंह गैंग की कहानी दिखाई गई है और मनोज वाजपेयी जोरदार डायलॉग बोलते भी नजर आ रहे हैं। अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित सोनचिड़िया में धमाकेदार एक्शन की भरमार होगी। फिल्म में मध्य भारत में डकैतों के शानदार गौरव की झलक देखने मिलेगी। मध्यप्रदेश के घाटियों में फिल्माई गई, सोनचिड़िया में शानदार कलाकारों की टीम के साथ एक दिलचस्प कहानी दर्शकों के सामने पेश की होगी। जिसका इशारा फिल्म के टीजर से ही मिल गया है।  "उड़ता पंजाब" और "इश्किया" जैसी कहानी के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर चुके निर्देशक अभिषेक चौबे अब अपनी आगामी फिल्म सोनचिड़िया के साथ चंबल की कहानी प्रस्तुत करने के लिए तैयार है।  

 

Created On :   7 Dec 2018 2:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story