- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Sonu Nigam targeted the music industry
दैनिक भास्कर हिंदी: सोनू निगम ने म्यूजिक इंडस्ट्री पर साधा निशाना

हाईलाइट
- सोनू निगम ने म्यूजिक इंडस्ट्री पर साधा निशाना
मुंबई, 19 जून (आईएएनएस)। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन ने बॉलीवुड को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। कई दबी हुई सच्चाइयां लोगों के सामने लाई जा रही हैं। अब मशहूर गायक सोनू निगम ने म्यूजिक इंडस्ट्री को लेकर कई चौंकानेवाले खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा है कि बॉलीवुड की ही तरह म्यूजिक इंडस्ट्री में भी लोगों पर दबाव बनाकर उन्हें परेशान किया जाता है।
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए उन्होंने कहा है, मैंने बहुत दिन से ब्लॉग नहीं किया क्योंकि वास्तव में मेरा मूड नहीं था। पूरा भारत कई प्रेशर से गुजर रहा है, एक तो मेंटल और ईमोश्नल प्रेशर.. सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद, जो लाजिमी भी है क्योंकि अपनी आंखों के सामने एक जवान जिंदगी को जाते हुए देखना आसान बात नहीं है। कोई बहुत ही निष्ठुर होगा कि वह इस बात से प्रभावित न हो।
वह आगे कहते हैं, मैं इस वीडियो से हमारी म्यूजिक कंपनीज को एक रिक्वेट करना चाहता हूं क्योंकि आज सुशांत सिंह राजपूत मरा है, एक एक्टर मरा है, कल आप किसी सिंगर के बारे में भी सुन सकते हैं, या किसी कम्पोजर के बारे में सुन सकते हैं या किसी गीतकार के बारे में सुन सकते हैं क्योंकि ये जो माहौल है म्यूजिक इंडस्ट्री का हमारे देश में, दुर्भाग्य से वह फिल्मों से बड़ा माफिया है।
अपनी बात को जारी रखते हुए वह आगे कहते हैं, मैं थोड़ा लकी था क्योंकि मैं बहुत कम उम्र में आ गया था इसलिए मैं इस चंगुल से निकल गया, लेकिन ये जो नए बच्चे आए हैं उनके लिए बहुत मुश्किल है। परेशान हैं वो क्योंकि प्रोड्यूसर काम करना चाहता है, डायरेक्टर काम करना चाहता है, म्यूजिक कम्पोजर काम करना चाहता है, पर म्यूजिक कंपनी बोलेगी ये हमारा आर्टिस्ट नहीं है। मैं समझ सकता हूं कि आप लोग बहुत बड़े हैं और आप लोग कंट्रोल करते हैं म्यूजिक को, लेकिन ऐसा मत कीजिए। दुआ-बददुआ बहुत बड़ी चीज होती है। यह ठीक नहीं है। ये जो दो लोगों के हाथों में ताकत है न, दो लोग हैं बस म्यूजिक इंडस्ट्री में, उनकी दो कंपनी है। उनके हाथों में ताकत है कि इसको गवाओ, इसको मत गवाओ।
उन्होंने यह भी कहा, एक ही गाने को नौ-नौ लोगों से गवाते हो, ये क्या चल रहा है। इंसानों के प्रति थोड़ा दयावान बनिए। नए लोगों को परेशान मत कीजिए। इन्हें आपकी जरूरत है, और लोग सुसाइड न करें, इसलिए थोड़ा सा आप लोग नर्म दिल के हो जाइए।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: इंस्टाग्राम ने सुशांत सिंह के अकाउंट में जोड़ा रिमेंबरिंग शब्द
दैनिक भास्कर हिंदी: Suicide case: मुंबई पुलिस ने सुशांत के साथ यशराज फिल्म्स के कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी मांगी
दैनिक भास्कर हिंदी: जॉन लेजेंड खुद को जॉर्ज फ्लॉयड की जगह पर देख सकते हैं
दैनिक भास्कर हिंदी: जब लेडी गागा ने एक प्रशंसक को अपनी जैकेट दे दी
दैनिक भास्कर हिंदी: माधुरी की डांस अकादमी ने शुरू किया वर्चुअल समर डांस कैंप