इस बहादुर ड्राइवर को सोनू निगम देंगे इनाम
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले में लोगों की जान बचाने वाले बस ड्राइवर सलीम शेख को इनाम देने का एलान किया है। सोनू निगम सलीम को 5 लाख रुपए बतौर इनाम देंगे।आपको बता दें कि अमरनाथ यात्रियों की जिस बस पर हमला हुआ था, उसको सलीम शेख चला रहे थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनू निगम ने कहा है कि ऐसे लोगों को सरकार वीरता पुरुस्कार से सम्मानित करती है, लेकिन ऐसे लोगों की सूझबूझ और अच्छाई के लिए उन्हें आर्थिक मदद भी देना चाहिए।
सोनू निगम हमेशा से सोशल वर्क करते आए हैं। सोनू 'फाइट हंगर फांउडेशन' के गुडविल एंबेसडर भी हैं। इस एनजीओ का काम भारत में कुपोषण को पूरी तरह से खत्म करना है।
आपको बता दें कि सोमवार रात को करीब 8:20 बजे अमरनाथ यात्रियों की एक बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। इस बस को सलीम शेक ड्राइव कर रहे थे। उन्होंने उस दौरान अपनी सूझबूझ से बस को वहां से लेकर सुरक्षित स्थान पर ले गए। इस बस में उनके साथ बस मालिक हर्ष देसाई भी मौजूद थे। इस हमले में 7 लोगों की मौत हो गई थी।
Created On :   14 July 2017 2:15 PM IST