अमेरिकाज गोट टैलेंट में जज की भूमिका निभाएंगी सोफिया, हेइडी

Sophia, Heidi will play the role of judge in Americas Got Talent
अमेरिकाज गोट टैलेंट में जज की भूमिका निभाएंगी सोफिया, हेइडी
अमेरिकाज गोट टैलेंट में जज की भूमिका निभाएंगी सोफिया, हेइडी
हाईलाइट
  • अमेरिकाज गोट टैलेंट में जज की भूमिका निभाएंगी सोफिया
  • हेइडी

लॉस एंजेलिस, 28 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकाज गोट टैलेंट के आगामी 15वें सीजन में अभिनेत्री सोफिया वेरगारा जज की भूमिका में नजर आएंगी। वहीं मॉडल हेइडी क्लम इस शो में अपनी पुरानी भूमिका में वापसी करेंगी।

वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, वे दोनों शो के वर्तमान जजों के पैनल, जिसमें सिमॉन कॉवेल और हॉवी मंडेल हैं, उनके साथ जुड़ेंगी। वहीं शो की मेजबानी टेरी क्रूस कर रहे हैं।

इस बारे में वेरगारा ने कहा, एजीटी में अपने नए परिवार के साथ जुड़ने को लेकर काफी खुश हूं। यह मेरे लिए नया और उत्साह से भरा अध्याय है और शो की पहली लैटिन जज बनने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं।

वहीं क्लम ने कहा, एजीटी में वापस आने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।

Created On :   28 Feb 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story