सौमित्र चटर्जी अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर

Soumitra Chatterjee still on ventilator support
सौमित्र चटर्जी अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर
सौमित्र चटर्जी अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर
हाईलाइट
  • सौमित्र चटर्जी अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर

कोलकाता, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। वरिष्ठ अभिनेता सौमित्र चटर्जी लंबे समय से बीमार हैं, लेकिन सोमवार को उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई है। इसकी जानकारी कोलकाता के बेले व्यू अस्पताल के डॉक्टरों ने दी।

सौमित्र चटर्जी की हालत नाजुक बताई जा रही है और डॉक्टर्स के इलाज पर वो पॉजिटिव रेस्पॉन्स नहीं कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार को ज्यादा तबियत खराब होने के बाद उन्हें शाम को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।

चटर्जी का इलाज कर रही टीम के हेड डॉ. अरिंदम ने कहा, नेफ्रोलॉजिस्टों की टीम ने तय किया है कि डायलिसिस के 2-3 एपिसोड उसके शरीर में यूरिया और क्रिएटिनिन के स्तर को नीचे लाने में मदद करेंगे, जो उनके चेतना में भी सुधार लाएगा। हम अभिनेता के यूरीन आउटपुट को ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं। उम्मीद है कि डायलिसिस कम अवधि के लिए रहेगा।

एवाईवी/आरएचए

Created On :   28 Oct 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story