हेल्थकेयर किट के लिए सौम्या टंडन ने की अपील

Soumya Tandon appeals for healthcare kit
हेल्थकेयर किट के लिए सौम्या टंडन ने की अपील
हेल्थकेयर किट के लिए सौम्या टंडन ने की अपील

मुंबई, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री सौम्या टंडन ने लोगों से कोविड-19 महामारी से लड़ने वाली फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के लिए हेल्थकेयर किट के लिए योगदान देने का आग्रह किया है।

इस पहल की शुरुआत उनकी ही इमारत में रहने वाले एक युवा छात्र ने की है और सौम्या ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मदद करने की अपील की है।

उन्होंने कहा, मेरे इमारत में रहने वाले एक लड़के ने यह पहल शुरू की है और हमें पूरे दिल से इसका समर्थन करना चाहिए। इस कठिन समय में मानवता दिखाते हुए आगे आना चाहिए और मुझे यकीन है कि हम किट खरीदने के लिए पर्याप्त धन जुटाएंगे।

उन्होंने आगे कहा, इस तरह के प्रयासों में हर मदद मायने रखती है और मिल रही प्रतिक्रिया बहुत उत्साहजनक रही है। हमें अभी भी अधिक धन की आवश्यकता है और मुझे आशा है कि जनता इन बहादुर दिलों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी, जो हमें सुरक्षित रखने के लिए प्रतिदिन अपनी जान जोखिम में डालते हैं।

सौम्या ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से इस नेकी के कार्य में दान करने की अपील की है।

Created On :   27 April 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story