गांगुली और सहवाग 27 अगस्त को केबीसी 13 के हॉट सीट में बैठेंगे
- गांगुली और सहवाग 27 अगस्त को केबीसी 13 के हॉट सीट में बैठेंगे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली और पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग प्रसिद्ध शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 13वें सीजन में 27 अगस्त को हॉट सीट पर बैठे नजर आएंगे। केबीसी को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं। गांगुली और सहवाग शो के शानदार शुक्रवार एपिसोड में नजर आएंगे।
केबीसी के पिछले सीजन में कर्म वीर नाम का एपिसोड था जिसमें सेलेब्रिटी गेस्ट सामाजिक कारणों की वजह से शामिल होते थे। लेकिन इस सीजन में इस एपिसोड को शानदार शुक्रवार नाम दिया गया है।
लोगों ने अबतक गांगुली और सहवाग की जोड़ी को क्रिकेट के मैदान पर देखा है जो काफी सफल भी रही है। लेकिन दर्शक अब इनकी जोड़ी को केबीसी के हॉट सीट पर देखेंगे। इस शो का प्रसारण 23 अगस्त से होगा।
आईएएनएस
Created On :   18 Aug 2021 8:00 PM IST