Viral Photo: मैडम तुसाद में लगा महेश बाबू का स्टैच्यू, सोशल मीडिया पर जाहिर की खुशी

South Supersatar Mahesh Babus Wax Statue In Madame Tussauds
Viral Photo: मैडम तुसाद में लगा महेश बाबू का स्टैच्यू, सोशल मीडिया पर जाहिर की खुशी
Viral Photo: मैडम तुसाद में लगा महेश बाबू का स्टैच्यू, सोशल मीडिया पर जाहिर की खुशी

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। टॉलीवुड का जाना माना चेहरा महेश बाबू जो अपनी दिलफेक मुस्कुराहट के लिए जाने जाते हैं। साउथ इंडस्ट्री में उनका एक्टिंग कॅरियर सातवे आसमान पर हैं। उनकी फैंन लिस्ट भी काफी लंबी हैं। हालही में महेश बाबू के कॅरियर में एक चीज बहुत अच्छी हुई, जिसे जानकर उनके फैंस खुश हो जाएंगे। दरअसल, सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में महेश बाबू के वैक्स स्टैच्यू का अनावरण किया गया। इस दौरान उनकी सेल्फी लेते हुए एक तस्वीर वायरल हो रही हैं। जिसे उनके फैंस पसंद कर रहे हैं। 

खास बात यह है कि उन्होंने स्टैच्यू जो के सा​थ फोटो लिया, वह फोटो दीपिका द्वारा लिए गए अपने स्टैच्यू के साथ फोटो से मिलता ​जुलता है। एक इंटरव्यू में जब उनसे उनके वैक्स स्टैच्यू और दीपिका के वैक्स स्टैच्यू में सिमलैरिटी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैं दीपिका को इसके लिए ब्लेम नहीं कर सकता, क्योंकि मैंने भी वैसा ही फील किया। ये काफी रियल था। मैं आत्मविभोर हो गया था। पूरी स्क्लप्चर टीम को मेरा सलाम। मेरे फैंस के सामने प्रतिमा का भव्य अनावरण मेरे लिए किसी सपने के साकार होने जैसा था। मैं मैडम तुसाद की पूरी टीम का शुक्रिया करना चाहता हूं।

उनके वैक्स स्टैच्यू पर उनकी बेटी सितारा ने भी रिएक्शन दिया। इस मौके पर बेटी सितारा बहुत एक्साइटेड थी। उसे बिल्कुल भी विश्वास नहीं हो रहा था। वे स्टैच्यू के पास गई और उसे छूकर देखाा। मेरे बेटे और पत्नी को भी ये अद्भुत लग रहा था।

Created On :   31 March 2019 1:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story