'बाइसिकल डेज' में आपको भी दिख सकती है अपनी मासूम ख्वाहिशों की झलक, मप्र की डायरेक्टर ने रचा निर्दोष हसरतों का खूबसूरत संसार, bhaskarhindi से की खास बातचीत

देव्यानी अनंत से खास चर्चा 'बाइसिकल डेज' में आपको भी दिख सकती है अपनी मासूम ख्वाहिशों की झलक, मप्र की डायरेक्टर ने रचा निर्दोष हसरतों का खूबसूरत संसार, bhaskarhindi से की खास बातचीत

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश की बेटी देवयानी अनंत की फिल्म 'बाइसिकल डे' की चर्चा देश भर में हो रही है। राज्य के छिंदवाडा जिले से खास नाता रखने वाली देवायनी मुख्य रूप से लेखक है, फिल्म निर्माण में अनका यह पहला कदम है जिसकी सराहना भी की जा रही है। बालमन की चुहल, जिज्ञासा और मासूमियत इस फिल्म का अभिन्न अंग हैं। ‘बाइसिकल डेज’ फिल्म की लेखक,प्रड्यूसर और डायरेक्टर देवयानी अनंत ने Bhaskarhindi.com से खास बातचीत करते हुए फिल्म से जुड़ी हुई बातों को साझा किया।

देवयानी अनंत ने 2014 में आई फिल्म लक्ष्मी में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया है। वह 10 साल से फिल्म इंडस्ट्री मुंबई में काम कर रही हैं। देवयानी ने प्रकाश झा, अब्बास-मस्तान, नागेश कुकनूर और कुणाल कोहली जैसे बड़े डायरेक्टरों के साथ काम कर चुकी हैं।

फिल्म का डायरेक्शन करने वाली देवायानी  छिंदवाड़ा जिले के निवासी दिवंगत संगीतकार अनंत रोड़े की बेटी है। देवयानी ने प्रकाश झा, अब्बास-मस्तान, नागेश कुकनूर और कुणाल कोहली जैसे बड़े डायरेक्टरों के साथ काम किया है।

‘बाइसिकल डेज’ में ज्यादतर कलाकार छिंदवाड़ा जिले के हैं। यह फिल्म बच्चों पर केंद्रित है जो एक बच्चे, दादा और उसके शिक्षक के इर्द-गिर्द बनी है लेकिन बालमन की चुहल, जिज्ञासा और मासूमियत इस फिल्म का अभिन्न अंग हैं। 

 'बाइसिकल डेज़' छठी कक्षा में कदम रखने वाले आशीष की कहानी है। जिसके सभी दोस्त शहर पढ़ने जाते हैं और आशीष को भी जाना है लेकिन उसे साइकिल चाहिए, पर उसके पापा दिला नहीं रहे। आशीष की कई शिकायतें रहती है जिसे वह अपने दादा से बताता है। फिल्म में दादा और पोते के संवाद आपको भी बचपन याद दिला सकते हैं। 14 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म को आप भी थियटरों पर देखने जा सकते हैं। डारेयक्टर देवायानी अनंत का दावा है कि यह फिल्म अपने बचपन को याद करने का एक अच्छा माध्यम बन सकता है जिसे आप परिवार के साथ थियेटरों पर देखने जा सकते हैं।   

Created On :   20 April 2023 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story