सोनम शेरपा को परिक्रमा की ओर से विशेष श्रद्धांजलि

Special tribute to Sonam Sherpa from Parikrama
सोनम शेरपा को परिक्रमा की ओर से विशेष श्रद्धांजलि
सोनम शेरपा को परिक्रमा की ओर से विशेष श्रद्धांजलि
हाईलाइट
  • सोनम शेरपा को परिक्रमा की ओर से विशेष श्रद्धांजलि

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय रॉक बैंड परिक्रमा अपने पुराने गीतों पर आधारित एक म्यूजिक वीडियो को दोबारा लॉन्च करेंगे। उनके ऐसा करने का मकसद अपने बैंड के दिवंगत गिटारिस्ट और संस्थापक सदस्य सोनम शेरपा को श्रद्धांजलि अर्पित करना है।

इस वीडियो में पहली बार सोनम को सोलो गिटार बजाते हुए देखा जा सकेगा। वीडियो को इस मशहूर गिटारिस्ट की जयंती 8 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। सोनम का निधन इसी साल हुआ है।

परिक्रमा के संस्थापक सदस्य और कीबोर्डिस्ट सुबीर मलिक ने आईएएनएस को बताया, वीडियो को मूल रूप से साल 2001 में फिल्माया और जारी किया गया था। उन दिनों सभी शीर्ष म्यूजिक चैनलों में इसे प्रसारित किया गया था। साल 1996 में इनके गानों को कम्पोज किया गया था और 2000 में इनकी स्टूडियो रिकॉडिर्ंग की गई थी। किसी भी एजेंसी की सहायता लिए बिना वीडियो को बनाया गया था। बैंड ने निर्देशक धीरज बनर्जी के साथ करार किया था। हम बस दोनों ने मिलकर अपने इस काम को अंजाम दिया।

एएसएन-एमएनएस

Created On :   7 Oct 2020 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story