एनएसडी की तरफ से पेश किया जाएगा खास वेबिनार
नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)। देशव्यापी लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए उभरते हुए कलाकारों और थिएटर कलाकारों के लिए नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) एक विशेष वेबिनार सीरीज का आयोजन करेगा।
इसमें केवल थिएटर के इतिहास व इससे जुड़ी और जानकारियों के बारे में ही केवल नहीं बताया जाएगा, बल्कि डिजिटल माध्यम के जरिए हाथों हाथ प्रशिक्षण भी दिए जाएंगे। वेबिनार में लेक्च र, मास्टर क्लास के साथ-साथ स्टूडेंट्स को थिएटर कलाकारों संग बातचीत करने का भी मौका मिलेगा। इसे 10 से 17 मई के बीच आयोजित किया जाएगा।
इसमें शामिल होने वाले इच्छुक व्यक्ति एचटीटीपीएस कोलन स्लैश स्लैश डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट यूट्यूब डॉट कॉम स्लैश सी स्लैश नेशनलस्कूलऑफड्रामाडॉट में जाकर लॉगिन कर सकते हैं।
वेबिनार को शुरू करने की योजना पर एनएसडी के प्रभारी निदेशक प्रोफेसर सुरेश शर्मा ने कहा, थिएटर एक समूह में एक साथ मिलकर काम करने के बारे में है, लेकिन वर्तमान परिस्थिति के चलते ऐसा असंभव हो गया है। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ने एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है, जहां लोग घरों में बैठकर हमसे बातें कर सकते हैं और अपने समय का सदुपयोग अपने ज्ञान को बढ़ाने में कर सकते हैं।
प्रोफेसर सुरेश शर्मा सहित अभिलाष पिल्लई, दिनेश खन्ना, अब्दुल लतीफ खताना, हेमा सिंह, एस. मनोहरन, सुमन वैद्य और राजेश तैलंग इस सीरीज का हिस्सा होंगे।
Created On :   9 May 2020 4:31 PM IST