रफ्तार के गाने अंगार को 2 दिन में मिले 64 लाख से अधिक व्यूज

Speeds song Angar got more than 64 lakh views in 2 days
रफ्तार के गाने अंगार को 2 दिन में मिले 64 लाख से अधिक व्यूज
रफ्तार के गाने अंगार को 2 दिन में मिले 64 लाख से अधिक व्यूज
हाईलाइट
  • रफ्तार के गाने अंगार को 2 दिन में मिले 64 लाख से अधिक व्यूज

मुंबई, 22 नवंबर (आईएएनएस)। रैपर इक्का और रफ्तार का नया सॉन्ग अंगार को केवल दो दिन में 64 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।

अंगार इक्का और रफ्तार के 10 साल बाद रियूनियन को दर्शता है। रैप हिप-हॉप और समाज के साथ अपने सामूहिक अनुभवों को बयान करता है।

अंगार के बारे में बात करते हुए रफ्तार ने कहा, मैं और इक्का भाई हैं। अंगार हमारा ड्रीम सहयोग था और मुझे बहुत गर्व है कि आखिरकार मैं दिन की रोशनी देख रहा हूं।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   22 Nov 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story