21 साल पहले आज ही रिलीज हुई थी फिल्म 'जुदाई', आज ही जुदा हुईं श्रीदेवी

sridevi death sridevi funeral sridevi film judaai jahnvi kapoor
21 साल पहले आज ही रिलीज हुई थी फिल्म 'जुदाई', आज ही जुदा हुईं श्रीदेवी
21 साल पहले आज ही रिलीज हुई थी फिल्म 'जुदाई', आज ही जुदा हुईं श्रीदेवी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी का 24 फरवरी को दुबई में निधन हो गया था। इसके बाद 54 वर्षीय श्रीदेवी का बुधवार 28 फरवरी को विले पार्ले के पवन हंस श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने मुखाग्नि देकर उन्हें अंतिम विदाई दी। मगर हम आपको बता दें कि इसी दिन 28 फरवरी 1997 में श्रीदेवी की सबसे बड़ी हिट फिल्म "जुदाई" रिलीज हुई थी। इस फिल्म के ठीक 21 साल बाद श्रीदेवी भी इस दुनिया से जुदा हो गईं।

बॉलीवुड में रूप की रानी कही जाने वाली एक्ट्रेस श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1965 को तमिलनाडु के शिवकासी में हुआ था। बचपन से ही उन्होंने एक्टिंग शुरू कर दी थी। श्रीदेवी ने 4 साल की उम्र से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। श्रीदेवी ने 1967 में तमिल फिल्म मुरुगा में बतौर चाइल्ड एक्टर अपना अभिनय दिखाया। इसके बाद 1975 में बॉलीवुड फिल्म जूली में बतौर चाइल्ड एक्टर काम किया।

इसे आप संयोग ही कहेंगे कि श्रीदेवी के करियर की सुपरहिट फ‍िल्‍म जुदाई 28 फरवरी 1997 को र‍िलीज हुई थी और इसी दिन वो पंचतत्व में विलीन हुई हैं। जुदाई फ‍िल्‍म में श्रीदेवी ने काजल वर्मा का क‍िरदार न‍िभाया था। इस फ‍िल्‍म में अन‍िल कपूर और उर्म‍िला मातोडकर भी थे। श्रीदेवी ने अपने कर‍ियर में 72 ह‍िंदी फ‍िल्‍मों के अलावा करीब तम‍िल, मलयालम भाषा की कुल 300 फ‍िल्‍मों में काम क‍िया था। फिल्म जुदाई उनके करियर की 65वीं फिल्म थी। इस फिल्म से पहले 2 जून 1996 को श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी की थी। मगर फिल्म जुदाई के बाद उन्होंने बच्चों के लिए फिल्मों से दूरियां बना ली थी।

श्रीदेवी का फिल्मी करियर
श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1979 में हिंदी फिल्म सोलवां सावन से की थी। हालांकि उन्हें बॉलीवुड में पहचान फिल्म 1983 में आई फिल्म हिम्मतवाला से मिली। श्रीदेवी की लगभग सभी फ‍िल्‍में खूब ह‍िट रहीं। उन्‍हें 90 के दशक में मेल एक्‍टर्स जैसा स्‍टारडम म‍िला। एक समय पर श्रीदेवी ने सुपरस्‍टार अम‍िताभ बच्‍चन से ज्‍यादा फीस की ड‍िमांड रखी थी।

Created On :   28 Feb 2018 7:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story