बिग बॉस 12 खत्म, किसी का हुआ ब्रेकअप तो किसी को मिले फिल्मों के ऑफर

बिग बॉस 12 खत्म, किसी का हुआ ब्रेकअप तो किसी को मिले फिल्मों के ऑफर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बिग बॉस 12 खत्म हो चुका है। शो खत्म होने के बाद कई कन्टेस्टे्ंस की जिंदगी में भुचाल आ गया है तो कुछ के किस्मत ने ऐसी पल्टी मारी है कि फिल्मों की लाइन लग गई है। दरअसल शो की एक कंटेस्टेंट का ब्रेकअप हो गया है। हम बात कर रहे हैं सृष्टि रोडे की। शो के अंदर सृष्टि की रोहिता सुचांती से नजदीकियों ने उनके मंगेतर को खासा परेशान किया था। जिसका असर उनके रिश्ते पर साफ दिख रहा है। गौतरतलब है कि सृष्टि की एक्टर मनीष नागदेव संग सगाई हो चुकी थी, लेकिन शो खत्म होने के बाद सृष्टि के मंगेतर ने इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया है। हाल ही में खबर आई कि सृष्टि का उनके मंगेतर मनीष से ब्रेकअप हो चुका है। सृष्टि के ब्रेकअप पर रोहित सुचांती का रिएक्शन सामने आया है।

 

मीडिया से बातचीत में रोहित सुचांती ने कहा- ""आपने बिग बॉस शो देखा होगा। क्या आपको कभी ऐसा लगा कि मैंने अपनी हदें पार कीं। सृष्टि और मैं सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। जहां तक उनकी पर्सनल लाइफ की बात है, ये उनका फैसला है वो क्या चाहती हैं। वे एक सेंसिबल और स्मार्ट गर्ल हैं।"" जब रोहित से सृष्टि संग उनके रोमांटिक एंगल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सिरे से इंकार किया।

 

उनका कहना है कि सृष्टि ने उन्हें अपने और मनीष के बीच हुए विवाद के बारे में कुछ नहीं बताया है। बिग बॉस के बाद वे सिर्फ एक ही बार मिले हैं। वो भी न्यू ईयर पार्टी में। बता दें, कई मीडिया रिपोर्ट्स में खबर है कि सृष्टि-मनीष नए साल के मौके पर अलग हो गए थे। जहां सृष्टि ने बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के साथ पार्टी की। वहीं मनीष अपने दोस्तों के साथ नजर आए। ब्रेकअप की खबरों पर मनीष और सृष्टि में से किसी का रिएक्शन नहीं आया है। मालूम हो कि बिग बॉस हाउस में मनीष को याद कर सृष्टि कई बार इमोशनल हुई थीं। उनका मनीष के प्रति प्यार कई मौकों पर देखने को मिला था। बिग बॉस हाउस में सृष्टि की रोहित और करणवीर बोहरा से अच्छी दोस्ती हुई।

 

बिहार बाबू को मिली फिल्में...
"बिग बॉस" सीजन 12 की ट्रॉफी भले ही दीपक ठाकुर भले ही नहीं जीत पाये हों लेकिन 105 दिनों में उन्‍होंने लोगों के दिलों में कब्‍जा जमा लिया है।बिहार के रहनेवाले दीपक ठाकुर फिनाले में 20 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर बाहर आ गये थे, लेकिन उनकी चाहने वालों की संख्‍या में जमकर इजाफा हुआ। इसका सबूत तब मिला जब दीपक ठाकुर अपनी आम जिंदगी में लौटे। अब दीपक आम से खास हो चुके हैं और शो के खत्‍म होने के चार दिन बाद ही उनके सामने ऑफर्स की झड़ी लग गई है। दीपक को दर्शकों का खूब प्‍यार मिला इ‍सलिये वे सीजन के फिनाले तक शो में बने रहे. "बिग बॉस 12" का फिनाले खत्‍म होने के बाद दीपक को "खतरों के खिलाड़ी सीजन 10" ऑफर हुआ है और साथ ही उन्‍हें तीन बड़ी फिल्‍मों के ऑफर्स भी मिले हैं। दीपक को "बिग बॉस" के इसी सीजन के कंटेंटस्‍टेंट करणवीर बोहरा ने अपनी प्रोडक्‍शन हाउस की फिल्‍म "हमें तुमसे प्‍यार इतना" में गाने की ऑफर किया है। फिल्‍म में करणवीर बोहरा ही लीड रोल प्‍ले कर रहे हैं। वहीं श्रीसंत की पत्‍नी भुवनेश्‍वरी ने भी दीपक को फिल्‍म में काम करने का ऑफर दिया है। इसके अलावा धवन प्रोडक्शन हाउस से भी दीपक को ऑफर किया गया है।

Created On :   5 Jan 2019 10:26 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story