कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच सुपरमार्केट में दस्ताना पहने दिखे स्टैलोन

Stallone seen wearing a glove in supermarket amidst coronavirus outbreak
कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच सुपरमार्केट में दस्ताना पहने दिखे स्टैलोन
कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच सुपरमार्केट में दस्ताना पहने दिखे स्टैलोन
हाईलाइट
  • कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच सुपरमार्केट में दस्ताना पहने दिखे स्टैलोन

लॉस एंजेलिस, 9 मार्च (आईएएनएस)। एक्शन स्टार सिलवेस्टर स्टैलोन भी उन सेलिब्रिटियों में शामिल हो गए हैं, जो कोरोनावायरस से लड़ने के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा का ध्यान रख रहे हैं। हाल ही में उन्हें सुपरमार्केट में शॉपिंग के दौरान लेटेक्स का दस्ताना पहने देखा गया।

एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, लेटेक्स दस्ताने 73 वर्षीय अभिनेता के सामान्य ऐसेसरीज का हिस्सा बन गए हैं।

टीएमजेड डॉट कॉम द्वारा ली गई तस्वीर में रैम्बो : द लास्ट ब्लड स्टार को अपने नंगे हाथों से सामानों को छूने से बचते हुए देखा गया।

सिलवेस्टर मात्र ऐसे अभिनेता नहीं हैं, जो कोरोनावायरस के डर से एहतियात बरत रहे हैं।

हाल ही में समर वाल्कर को एयरपोर्ट जाने के दौरान खुद को पूरी तरह से ढके देखा गया।

Created On :   9 March 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story