मार्वल यूनिवर्स में अपने भविष्य को लेकर स्टैन स्पष्ट नहीं
लॉस एंजेलिस, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। रोमानियाई-अमेरिकी अभिनेता सेबास्टियन स्टैन मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स (एमसीयू) में बकी बार्न्स के रूप में अपने भविष्य को लेकर स्पष्ट नहीं हैं।
वेराइटी डॉट कॉम के मुताबिक, स्टैन से जब भविष्य में आने वाली अवेंजर्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता। मैं बस एक साधारण इंसान हूं।
फिलहाल स्टैन अभिनेता एंथनी मैकी के साथ जुड़े हुए हैं जो एमसीयू के आगामी फाल्कन एंड विंटर सोल्जर में सैम विल्सन/फाल्कन की भूमिका में हैं और कहा कि उन्हें कुछ रोमांच लाना होगा जिसपर वे साथ काम कर सकते हैं। कोरोनावायरस के कारण शूटिंग फिलहाल बंद है।
स्टैन के करियर ने तब उड़ान भरी जब उन्होंने कैप्टन अमेरिका में स्टीव रोजर्स के गहरे मित्र बार्न्स का किरदार निभाया।
अभिनेता का कहना है कि द अवेंजर्स फ्रेंचाइज में काम करना आपका करियर और आपकी जिंदगी बदल देता है। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले 2010 में वह आए और पीछे मुड़कर देखने पर उन्हें महसूस होता है कि उन्हें इस फ्रेंचाइज से जुड़कर बहुत कुछ सीखने को मिला है।
Created On :   23 April 2020 7:00 PM IST