क्राइम इंवेस्टिंगेशन शो सावधान इंडिया को बंद करने के आदेश, बेरोजगार हुई कास्ट

Star bharat has ordered to stop shooting of show Savdhaan India
क्राइम इंवेस्टिंगेशन शो सावधान इंडिया को बंद करने के आदेश, बेरोजगार हुई कास्ट
क्राइम इंवेस्टिंगेशन शो सावधान इंडिया को बंद करने के आदेश, बेरोजगार हुई कास्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टीवी की दुनिया में वैसे तो कई पुलिस इंवेस्टिगेटिव शोज आए, जैसे सुराग द क्लू, सीआईडी, जासूस विजय, क्राइम पेट्रोल। इन शोज ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह भी बनाई। हालांकि इन शोज को देखकर कई बार लोगों ने क्राइम किए और पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूला कि उन्होंने इन शोज को देखकर क्राइम का आईडिया पाया। बता दें कि करीब 4 सालों से चल रहे शो "सावधान इंडिया" को रातों-रात बंद करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। ऐसा करने से कास्ट और क्रू के लोग एकदम से बेरोजगार हो गए हैं।

 


 

सच्ची घटनाओं पर आधारित है शो

एंटरटेनमेंट चैनल "स्टार भारत" ने शो के मेकर्स को अपना फैसला सुनाते हुए आदेश दिया है कि वे इसकी शूटिंग रोक दें। गौरतलब है कि इस शो को करीब 11 अलग-अलग प्रोडक्शन हाउस मिलकर बनाते हैं।  "टेली चक्कर" में छपी खबर के मुताबिक स्टार भारत को "सावधान इंडिया" की प्रेजेंटेशन को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। शो में जुर्म की सच्ची घटनाओं को दिखाने के तरीके पर सवाल उठाए जा रहे थे। यही वजह है कि चैनल को फौरन शो बंद करने का फैसला लेना पड़ा है। 


"स्टार भारत" की नीति बदली

गौरतलब है कि "स्टार भारत" की नीति के मुताबिक चैनल पर ऐसे शोज दिखाए जाएंगे जिससे ग्रामीण इलाकों की जनता भी जुड़ सके। यही वजह है कि "निमकी मुखिया", "काल भैरव" और "साम दाम दंड भेद" जैसे शोज को प्रमुखता दी गई। अचानक से इस शो को बंद करने के फैसले से दर्शक शॉक्ड हैं। गौरतलब है कि जब "लाइफ ओके" को "स्टार भारत" के नाम से री-लॉन्च किया गया तो केवल "सावधान इंडिया" शो को नए चैनल पर जारी रखा गया। सबसे पहले इस शो को "लाइफ ओके" चैनल पर "क्राइम अलर्ट" के नाम से शुरू किया गया था।

 

 
 

फिर से शुरू हुआ था शो

23 जुलाई 2012 में इस शो को "सावधान इंडिया: इंडिया फाइट्स बैक" के नाम से "लाइफ ओके" पर दोबारा शुरू किया गया। इस शो को सुशांत सिंह होस्ट करते हैं। वहीं, गौरव चोपड़ा, मोहनीश बहल, पूजा गौर, शिवानी तोमर, प्रत्यूषा बैनर्जी, हितेन तेजवानी और दिव्या दत्ता शो को गेस्ट एंकर के तौर पर भी पेश कर चुके हैं। इस शो में जुर्म की सच्ची घटनाओं को री-क्रिएट करके दिखाया जाता है। लॉन्चिंग के छह महीने के अंदर "स्टार भारत" ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर ली थी। टीआरपी चार्ट्स में "कलर्स" के बाद यह चैनल दूसरे नंबर पर है। हाल ही में खराब प्रदर्शन करने वाले शो "आयुष्मान भव" और "जय कन्हैया लाल की" को ऑफ एयर किया गया है।  

Created On :   9 March 2018 2:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story