डेब्यू से पहले ही स्टारकिड्स का हंगामा, भिड़े अहान पांडे और शाहरुख की बेटी सुहाना
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड में हमेशा से सितारों की दोस्ती और तकरार का ट्रेंड रहा है। बॉलीवुड में कई सारे ऐसे उदाहरण है, जिनकी दोस्ती की मिसाल दी जाती है, तो कई ऐसे भी सेलेब्स हैं, जो जिनकी लड़ाई के किस्से बहुत मशहूर है। बीटाउन का ये ट्रेंड अभी भी बरकरार है, लेकिन इस ट्रेंड में नया ट्विट्स्ट जुड़ा है, स्टारकिड्स का, जो बॉलीवुड में लॉन्च होने से पहले ही अपनी दोस्ती के साथ लड़ाईयों के लिए भी फेमस हो रहे हैं।
अब अहान पांडे और सुहाना खान के बीच हुई लड़ाई की खबरों से दोनों के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी चिंताएं बढ़ रही है। कहा जा रहा था कि दोनों को करण जौहर लॉन्च करेंगे, लेकिन लड़ाई के बाद ना जानें ये दोनों एक-दूसरे के साथ काम करने को तैयार होंगे या नहीं।
इससे पहले दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की झगड़े की खबरे सामने आ चुकी हैं। हालांकि दोनों ने दुनिया के सामने इन खबरों को नकारा।
हालांकि अहान पांडे की बहन अनन्या पांडे और सुहाना खान बहुत अच्छी दोस्त हैं। दोनों की दोस्ती अभी भी बरकरार है।
बॉलीवुड लाइफ में छपी खबर के अनुसार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे के बीच हाल में जबरदस्त लड़ाई हुई है। इस वजह से दोनों ने एक-दूसरे से बात तक करना बंद कर दिया है। अहान पांडे और सुहाना खान की लड़ाई की असली वजह सामने नहीं आई है। दोनों अच्छे दोस्त थे, लेकिन अचानक इनके बीच मनमुटाव की खबरें सामने आईं। खबर तो ये भी थीं कि सुहाना खान और अहान पांडे एक साथ बॉलीवुड में डेब्यू करते नजर आएंगे।
फिल्म इंडस्ट्री में लगातार स्टारकिड्स की एंट्री का सिलसिला जारी है। बॉलीवुड के अब तक जितने भी स्टारकिड्स आए थे, चाहे आलिया भट्ट हो, या वरुण धवन उनमें गहरी दोस्ती है, ये एक-दूसरे को खूब सपोर्ट करते हैं। मगर अब बॉलीवुड में आने वाली स्टार किड्स की नई पौध में आपको जितनी अच्छी दोस्ती देखने को मिलेगी, उन्हीं ही तकरार भी मिलेगी। जिसकी शुरूआत हुई है, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे से।
Created On :   8 Oct 2018 5:21 PM IST