कहानी सबसे ज्यादा मायने रखती है : प्रभास
मुंबई, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। बाहुबली स्टार प्रभास किसी प्रोजेक्ट का चयन करते समय बेहतरीन कहानी की तलाश करते हैं और उनका कहना है कि इसे दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए डिजाइन किया जाना चाहिए।
प्रभास ने फिल्मों के चयन के बारे में कहा, कहानी को आकर्षक जरूर होना चाहिए और इस तरह से डिजाइन किया जाना चाहिए जो दर्शकों का मनोरंजन करे। जबकि मैं फिल्म और पटकथा में अपने चरित्र पर ध्यान देता हूं, मुझे लगता है कि कहानी सबसे अहम है।
उन्होंने कहा कि मेरी पिछली फिल्में इसलिए चलीं क्योंकि निर्देशक ने फिल्म के हर मिनट के दृश्य को महत्व दिया न कि सिर्फ बड़े दृश्यों पर ही ध्यान दिया।
बाहुबली फ्रेंचाइज की सफलता के बाद, प्रभास साहो में नजर आए। उन्होंने बॉलीवुड में काम करने के अनुभव के बारे में कहा कि भाषा को लेकर थोड़ी दिक्कत हुई, लेकिन कुल मिलाकर शानदार अनुभव रहा।
Created On :   22 April 2020 7:01 PM IST