दर्शकों पर कहानी का प्रभाव पड़ना चाहिए : गुनीत मोंगा

Story should have an impact on audience: Guneet Monga
दर्शकों पर कहानी का प्रभाव पड़ना चाहिए : गुनीत मोंगा
दर्शकों पर कहानी का प्रभाव पड़ना चाहिए : गुनीत मोंगा
हाईलाइट
  • दर्शकों पर कहानी का प्रभाव पड़ना चाहिए : गुनीत मोंगा

मुंबई, 8 मार्च (आईएएनएस)। निर्माता गुनीत मोंगा का मानना है कि ऐसी कहानियों को बताना महत्वपूर्ण है, जो दर्शकों पर एक गहरी छाप छोड़े।

वह कहती हैं, मेरे ख्याल से सिनेमा का उद्देश्य उन यर्थाथपूर्ण कहानियों को बताने से है, जो एक गहरी छाप छोड़े और जिसके चलते उस संबंधित विषय पर बातचीत शुरू हो। यह मनोरंजन से कुछ बढ़कर है, इस माध्यम से आपको अनुभवों को व्यक्त करने की शक्ति मिलती है। इन कहानियों को भारत से बाहर ले जाने पर मुझे यह एहसास होता है कि भारत की कहानियां दुनिया भर के लोगों को भाती है।

मोंगा ने साल 2019 में बेस्ट लाइव एक्शन श्रेणी में लघु फिल्म पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस के निर्माण के लिए ऑस्कर जीता।

उन्होंने हॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने की चाह रखने वाले निर्माताओं को एक सुझाव भी दिया।

मोंगा ने कहा, हॉलीवुड में अपना करियर बनाने की चाह रखने वालों के लिए मेरा यही सुझाव है कि कहानी बताने के अपने काम के प्रति हमेशा समर्पित रहें, बाकी सारी चीजें अपने आप हो जाएंगी।

Created On :   8 March 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story