सामने आया Stranger Things 4 का टीजर, जानिए कब होगा सीरीज का प्रीमियर

वेब सीरीज सामने आया Stranger Things 4 का टीजर, जानिए कब होगा सीरीज का प्रीमियर

डिजिटल डेस्क,मुंबई। स्ट्रेंजर थिंग्स के फैंस के लिए खुशखबरी है। जी हां! नेटफ्लिक्स ने Stranger Things 4 का टीजर रिलीज कर दिया है, जिसका वीडियो 1 मिनट 25 सेकेंड का है। स्ट्रेंजर थिंग्स 4 का टीज़र... सीज़न 3 के फिनाले में होने वाली घटनाओं के बाद शुरू होता है। जिम हॉपर (डेविड हार्बर) के गायब होने के बाद इलेवन को नए शहर में जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। जबकि वो नए स्कूल के अनुकूल होने की कोशिश करती है। लेकिन, उसके क्लासमेट बिल्कुल भी वेलकमिंग नेचर के नहीं है। आगे की कहानी जानने के लिए देखिए, सीरीज का टीजर।

वीडियो- Netflix India


 

Created On :   7 Nov 2021 11:26 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story