सड़क 2 गायिका लीना बोस कोरोना पॉजिटिव

Street 2 singer leena bose corona positive
सड़क 2 गायिका लीना बोस कोरोना पॉजिटिव
सड़क 2 गायिका लीना बोस कोरोना पॉजिटिव
हाईलाइट
  • सड़क 2 गायिका लीना बोस कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली, 7 सितंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड की उभरती गायिका लीना बोस कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाई गई हैं। गायिका हाल ही में फिल्म सड़क 2 के गीत तुमसे ही को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं।

बोस ने आईएएनएस से बात करते हुए खुलासा किया कि वह कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई हैं। अभिनेत्री ने बताया कि वह कोलकाता में होम क्वारंटीन में हैं।

अभिनेत्री ने कहा, हाल ही में मेरा गीत रिलीज हुआ था, और पूरे एहतियात के साथ मैं अपने गृहनगर कोलकाता में इंटरव्यू दे रही थी। दुर्भाग्य से, एक दिन मैं घर आई। तबीयत ठीक नहीं थी। मैंने सोचा कि यह सिर्फ वायरल फीवर है और आराम किया। लेकिन कुछ दिनों के बाद मुझे फिर बुखार आने लगा, जिसके बाद मैंने कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें पॉजिटिव पाई गई हूं।

उन्होंने बताया, कोरोना टेस्ट के परिणाम दो दिन बाद आए, जिसके बाद से मैं अपने घर की ऊपरी मंजिल पर सेल्फ आइसोलेशन में हूं। मैं हल्का और पौष्टिक भोजन ले रही हूं। समय से दवाइयां भी ले रही हूं। मेरे घर वाले भी एहतियातन कोरोना टेस्ट करवा रहे हैं।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   7 Sept 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story