कैलाश खेर ने शहीद के परिजनों को 5-5 लाख रुपये के चेक दिए
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए उत्तर प्रदेश के विजय कुमार मौर्य के परिजनों से मिलने मशहूर सूफी गायक कैलाश खेर रविवार को उनके गांव पहुंचे। कैलाश खेर ने शहीद विजय कुमार की शहादत को नमन किया शहीद को गीतों से श्रद्धांजलि दी। कैलाश खेर ने कहा कि शहीद विजय जैसे सपूतों पर हमें गर्व है। उन्होंने शहीद विजय कुमार के पिता को ढांढस बंधाते हुए कहा कि आपने ऐसा लाल पैदा किया, जो देश के काम आया। शहीद विजय कुमार की पत्नी विजयलक्ष्मी को सांत्वना देते हुए खेर ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा देश आपके साथ है। बच्ची का अच्छे ढंग से पालन पोषण करें। अच्छी शिक्षा और संस्कार दें। मां का कर्ज सिर्फ सैनिक ही चुका पाता है। इस दौरान उन्होंने शहीद के पिता रामायण मौर्या व पत्नी विजय लक्ष्मी को पांच-पांच लाख के दो चेक सौंपे। शनिवार की शाम कैलाश खेर देवरिया महोत्सव में शामिल होने आए थे उन्होंने महोत्सव में अपने कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था। दूसरी तरफ जिलाधिकारी ने अपना व कर्मचारियों का एक दिन का वेतन शहीदों की सहायता के लिए देने का निर्णय लिया है। उन्होंने अन्य संगठनों से सहायता कोष में योगदान देने की अपील की है। देवरिया डीएम ने बताया कि वह स्वयं अपना व सभी कर्मचारी एक दिन का वेतन शहीदों की सहायता के लिए देंगे। डीएम ने कहा कि शहीदों के परिवार की समस्याओं के निराकरण की जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गो के लोगों से भी शहीदों के सहायता कोष में योगदान करने की अपील की। बता दें आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद होने की घटना से पूरा देश गुस्से में हैं। इस हमले के बाद आम लोगों से लेकर खास लोगों तक की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
Created On :   18 Feb 2019 1:43 PM IST