गुलाबी जोड़े में सुगंधा मिश्रा ने रचाई शादी,तस्वीर शेयर करते हुए कहा-Your Life, My Rules
By - Bhaskar Hindi |28 April 2021 11:23 AM IST
गुलाबी जोड़े में सुगंधा मिश्रा ने रचाई शादी,तस्वीर शेयर करते हुए कहा-Your Life, My Rules
डिजिटल डेस्क,मुंबई। कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और डॉ. संकेत भोसले ने पंजाब के जालंधर में शादी कर ली है। सुगंधा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, वो अपनी शादी में लहंगा पहनने को लेकर काफी एक्साइटेड है। सुगंधा के मुताबिक, वो ऑनलाइन शादी भले कर लेती लेकिन लहंगा जरुर पहनती, जिसके बाद कॉमेडियन ने अपनी शादी की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इस तस्वीर में वो गुलाबी लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। फोटो शेयर करते हुए सुगंधा ने कैप्शन में लिखा, तम्हारी जिंदगी, मेरे रुल्स।
देखिए, सुगंधा का पोस्ट
- इस फोटो में सुगंधा और संकेत एक-दूसरे के गले में वरमाला डालते हुए नजर आ रहे है।
- दोनो ने शादी जालंधर के क्लब कबाना में परिवार की मौजूदगी में की है।
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शादी के वेन्यू में एंट्री से पहले मेहमानों को कोविड का एंटीजन टेस्ट कराना पड़ा था।
- इस तस्वीर में सुगंधा और संकेत की जोड़ी काफी प्यारी लग रही है। संकेत सुगंधा के गले में वरमाला पहना रहे हैं और सुगंधा मुस्काराते हुए नीचे देखे रही हैं।
- सुगंधा मिश्रा ने अपनी शादी में गुलाबी और क्रीम कलर का लहंगा पहना था। इसके साथ उन्होंने गुलाबी रंग की चुन्नी कैरी कर रखी थी।
- वहीं, संकेत भोसले ने हल्के हरे रंग की शेरवानी पहनी थी और सिर पर क्रीम कलर की पगड़ी पहने हुए थे, जिसका कलर सुगंधा के लहंगे से मिल रहा है।
- सुगंधा ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि, "और इसी के साथ संकेत, तुम्हारी जिंदगी, मेरे रूल्स।" कैप्शन के बाद सुगंधा ने आंख मारने वाला और दिल वाली इमोजी भी शेयर की है।
Created On :   28 April 2021 4:26 PM IST
Next Story