सलमान की 'सुल्तान' ने चीन में दिखाया 'एक्शन'

Sultan wins best action movie at Shanghai Film Festival
सलमान की 'सुल्तान' ने चीन में दिखाया 'एक्शन'
सलमान की 'सुल्तान' ने चीन में दिखाया 'एक्शन'

टीम डिजिटल, नई दिल्ली। पिछले साल रिलीज हुई सलमान की फिल्म 'सुल्तान' का जलवा अब तक बरकरार है। चीन में चल रहे 20वें शांघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सुल्तान को बेस्ट एक्शन मूवी का अवॉर्ड मिला है। आपको बता दें शांघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 17 जून से शुरू हो कर 26 जून तक चलेगा।

इस बात की भी घोषणा हो गई है कि ये फिल्म चीन में रिलीज होगी। उम्मीद है कि ये फिल्म इस साल के अंत तक चीन में रिलीज हो सकती है। कुछ समय पहले ही अली अब्बास ज़फर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि 'सुल्तान को 20वें शांघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में दिखाया जाएगा'

ali

आपको बता दें 'सुल्तान' में एक रेसलर की कहानी दिखाई गई थी, जिसमें सलमान की एक्टिंग को लोगों ने काफी सराहा था। फिल्म में सलमान के साथ अनुष्का भी लीड रोल में नजर आई थीं। वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को रिलीज हुए सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट को बहुत अच्छे रिव्यू नहीं मिल रहे हैं, लेकिन साथ ही लोग फिल्म में सलमान के एक्टिंग की बहुत तारीफ भी कर रहे हैं। 

Created On :   24 Jun 2017 1:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story