78 साल में फिल्ममेकर 'सुमित्रा भावे' का निधन,जीता था नेशनल अवॉर्ड   

Sumitra bhave dies at the age of 78
78 साल में फिल्ममेकर 'सुमित्रा भावे' का निधन,जीता था नेशनल अवॉर्ड   
78 साल में फिल्ममेकर 'सुमित्रा भावे' का निधन,जीता था नेशनल अवॉर्ड   

डिजिटल डेस्क,मुंबई। मराठी फिल्मों की मशहूर निर्देशिका सुमित्रा भावे का 78 साल की उम्र में निधन हो गया। वो लंबी बीमारी से ग्रसित थी और पुणे के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था, जिसके बाद उन्होंने सोमवार को अस्पताल में ही अंतिम सांसे ली। बता दें कि,साल 2017 में 64वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड के दौरान सुमित्रा और को-डायरेक्टर सुनील सुथंकर के निर्देशन में बनी मराठी फिल्म "कासव" को बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला था।

सुमित्रा से जुड़ी कुछ बातें

  • सुमित्रा का जन्म 12 जनवरी 1943 में पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था।
  • सुमित्रा की स्कूली पढ़ाई पुणे से ही हुई थी।
  • 1985 में सुमित्रा ने शॉर्ट फिल्म "बाई" (महिला) से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया। यह फिल्म 33वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड के दौरान बेस्ट नॉन फीचर फिल्म ऑन फैमिली वेलफेयर चुनी गई थी। 
  • 1995 में सुमित्रा ने सुनील सुथंकर के साथ कोलैबोरेशन किया और फिल्म "दोघी" (दो बहनें) बनाई। इसे नेशनल अवॉर्ड मिला।
  • बता दें कि, सुमित्रा ने अपने करियर में करीब 14 फीचर फिल्में, लगभग 17 शॉर्ट फिल्में और टीवी सीरियल बनाए थे। 
  • सुमित्रा ने 15 से ज्यादा महाराष्ट्र स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स जीते और ऑल इंडिया रेडियों के लिए दिल्ली में मराठी न्यूज रीडर के तौर पर भी काम किया था।

Created On :   19 April 2021 7:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story