कॉमेडी का तड़का लगाने आ रही है सुमोना चक्रवर्ती, शो के नए प्रोमों में आईं नजर 

The Kapil Sharma Show: Sumona Chakravarti returns to the show; shares a picture from her vanity
कॉमेडी का तड़का लगाने आ रही है सुमोना चक्रवर्ती, शो के नए प्रोमों में आईं नजर 
The Kapil Sharma Show कॉमेडी का तड़का लगाने आ रही है सुमोना चक्रवर्ती, शो के नए प्रोमों में आईं नजर 

डिजिटल डेस्क,मुंबई। टेलीविजन का मशहूर कॉमेडी शो "द कपिल शर्मा" जल्द ही सोनी टीवी पर टेलीकॉस्ट होगा, जिसका नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है,इसमें सुमोना चक्रवर्ती नजर आ रही है। इससे पहले चैनल द्वारा एक और प्रोमो शेयर किया गया था, जिसमे सुमोना के अलावा बॉकी सभी कलाकार नजर आ रहे थे, जिसके बाद लगातार खबरे सामने आ रही थी कि, सुमोना को शो से बाहर निकाल दिया गया है। लेकिन, नए वीडियो के साथ ये बात साफ हो गई है कि, कपिल की ऑन टेलीविजन बीवी इस सीजन का हिस्सा है।  

इस नए प्रोमो वीडियो में सुमोना कहती है, "सिर्फ 3 दिन ही बचे हैं। अब होगा तीन गुना मजा, द कपिल शर्मा शो में। हर शनिवार, रविवार रात साढ़े नौ बजे।" बता दें कि, द कपिल शर्मा शो 21 अगस्त से सोनी टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा। 




 

Created On :   20 Aug 2021 8:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story