सुनिधि ने दिल बेचारा में अपने गीत मसखरी पर की बात
मुंबई, 5 अगस्त (आईएएनएस)। मशहूर पाश्र्व गायिका सुनिधि चौहान ने हाल ही में फिल्म दिल बेचारा के गीत मसखरी को अपनी आवाज दी है। यह दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म है।
हृदय गट्टानी के साथ इस गीत को गाने वालीं सुनिधि ने कहा, मसखरी एक मजेदार गाना है जिसके कई सारे दिलचस्प और खूबसूरत हिस्से हैं। आखिरकार एआर रहमान सर ने गाने को कम्पोज किया है और उनके लिए गाना मेरे लिए हमेशा ही खास रहा है। अमिताभ भट्टाचार्य ने इसे काफी बेहतरी से लिखा है और गाने को खुशमिजाज बनाने के लिए उन्होंने इसमें काफी कुछ जोड़ा है।
हृदय इस पर कहते हैं, सुनिधि के साथ इस गीत को गाने का अनुभव काफी बेहतरीन रहा। गाने में एक अलग रोमांच है और अमिताभ भट्टाचार्य के शब्दों का चयन काफी दिलचस्प है।
मुकेश छाबड़ा द्वारा निर्देशित दिल बेचारा साल 2014 में आई हॉलीवुड की हिट फिल्म द फॉल्ट इन आवर स्टार्स की रीमेक है जो इसी नाम से लिखी गई साल 2012 में जॉन ग्रीन के उपन्यास पर आधारित है।
Created On :   5 Aug 2020 8:00 PM IST