सुनील ग्रोवर ने कपिल के दोस्त का उड़ाया मजाक

Sunil Grover ridiculed Kapils friend
सुनील ग्रोवर ने कपिल के दोस्त का उड़ाया मजाक
सुनील ग्रोवर ने कपिल के दोस्त का उड़ाया मजाक

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का विवाद किसी से छुपा नहीं है। बावजूद इसके सुनील को कपिल का करीबी दोस्त माना जाता है। हाल ही में सुनील ग्रोवर ने ट्विटर पर कपिल के सबसे करीबी दोस्त का मजाक उड़ाया।

ये दोस्त हैं "चंदू चायवाला" के नाम से मशहूर चंदन प्रभाकर, सुनील ने चंदन का ट्विटर पर मजाक उड़ाया और उनकी खूब टांग खींची। दरअसल चंदन ने शुक्रवार को ट्विवर पर अपने वेकेशन की एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि कई बार आपकी बॉडी का पॉश्चर आपको डिफाइन करता है। चंदन की इस फोटो को री-ट्वीट करते हुए सुनील बोले, "इस फोटो में आप बॉडी पॉश्चर डिफाइन करने की कोशिश कर रहे हैं या फिर बिल्डिंग की खूबसूरती?" 

इस पर चंदन ने भी चटखारे लेते हुए जवाब दिया, उन्होंने लिखा कि "हा हा हा। पाजी मेरा ऐसा पॉश्चर बिल्डिंग की खूबसूरती की वजह से है।" बताते चलें कि कपिल शर्मा के शो को छोड़ने के बाद से कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की डिमांड काफी बढ़ गई है। कपिल के शो पर वापसी न करने के फैसले के बाद पिछले दिनों खबरें आईं थी कि वो जल्द ही अपना नया शो लाएंगे। चर्चा तो यह भी है कि सुनील अक्षय कुमार के नए कॉमेडी शो को होस्ट कर सकते हैं। 
 

Created On :   20 Aug 2017 12:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story