सुनील लहरी के बेटे क्रिश पाठक नए म्यूजिक वीडियो में नजर आए

Sunil Lahiris son Krrish Pathak appears in the new music video
सुनील लहरी के बेटे क्रिश पाठक नए म्यूजिक वीडियो में नजर आए
सुनील लहरी के बेटे क्रिश पाठक नए म्यूजिक वीडियो में नजर आए

मुंबई, 7 अगस्त (आईएएनएस)। सन 1987 की लोकप्रिय टीवी सीरीज रामायण में अपने किरदार के लिए मशहूर हुए अभिनेता सुनील लहरी के बेटे अभिनेता कृष पाठक एक नए म्यूजिक वीडियो में नजर आए हैं।

कृष के वीडियो का शीर्षक जानते क्या भाई है। यह समकालीन संगीत शैली आर एंड बी और एक पॉप गीत है जिसके बोल दिल के टूटने के बारे में हैं। यह गाना उस एहसास के बारे में हैं जब आप बिना खाए-पीए हर उस बारीकी के बारे में सोचते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हुआ।

कवि शाफ द्वारा रचित और प्रदर्शित इस गाने के वीडियो को महामारी के दौरान फिल्माया गया है।

जानते क्या भाई पर काम करने के अपने अनुभव पर बात करते हुए कृष ने कहा, यह एक अलग ही सुकून देने वाला गाना है। यह एक ऐसा गाना होगा जिसका एहसास हर किसी को होगा। यह आपको अकेले इस गीत को गाने पर मजबूर करेगा और आपको महसूस भी होगा कि कब यह गीत आपके जेहन में उतर चुकी है। यह हर बेस्ट फ्रेंड की कहानी है।

उन्होंने आगे कहा, हमने दो दिन में इसे फिल्माया है। हमारे पास कोई स्क्रिप्ट नहीं था या न ही कोई सीन तैयार था क्योंकि लॉकडाउन का समय था इसलिए हम ज्यादा कहीं जा नहीं सकते थे। हमने स्पॉट पर जाकर इसके सीन के बारे में सोचा और एक बंगलो में इसे फिल्माया। कवि शाफ के साथ काम करने में मजा आया। हमारी टीम में चार लोग थे।

Created On :   7 Aug 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story