उदासी से थक चुकी हैं सनी

Sunny is tired of sadness
उदासी से थक चुकी हैं सनी
उदासी से थक चुकी हैं सनी

मुंबई, 13 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन अब और उदास नहीं रहना चाहती। वह अपनी इस स्थिति से थक चुकी हैं।

सनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की हैं, जिसमें वह एक नीले रंग की दीवार के सामने ब्लू डेनिम ड्रेस पहने खड़ी नजर आ रही हैं।

तस्वीर के कैप्शन में वह लिखती हैं, उदासी से थक चुकी हूं!!! आपके लिए तैयार हुई हूं।

सनी फिलहाल अपने पति डेनियल वेबर और तीन बच्चे - निशा, अशर और नोह के साथ अमेरिका में रह रही हैं।

सनी अपने परिवार के साथ मई में कोरोनावायरस महामारी के बीच अमेरिका के लिए रवाना हुईं क्योंकि उनका मानना था कि महामारी के दौरान वह भारत की अपेक्षा अमेरिका में ज्यादा सुरक्षित हैं।

अमेरिका में सनी खेत में अपने लिए सब्जियां उगाने का काम कर रही हैं। वह एक एनिमल लनिर्ंग सेंटर भी गई हुई थीं, जहां वह एक जिराफ को खाना खिलाती भी नजर आईं।

अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में वह वीरामादेवी और कोका कोला में नजर आएंगी।

Created On :   13 Jun 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story