बेंगलुरू में कन्नड़ संगठन ने जलाए सनी लियोन के पोस्टर्स
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी 31 दिसंबर की रात न्यू ईयर प्रोग्राम के लिए बेंगलुरू जाने वाली हैं। उससे पहले ही कन्नड़ संगठन के समर्थकों ने उनका विरोध शुरू कर दिया है। सनी लियोन के फोटोज चौराहे पर जलाए गए हैं। सनी लियोनी के इस स्पेशल प्रोग्राम के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का तर्क है कि शहर में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कराया जाना कन्नड़ संस्कृति पर हमला है।
विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि नए साल का स्वागत इस तरह से नहीं किया जाना चाहिए। संगठन के लोगों ने इस कार्यक्रम को कैंसिल करने की मांग की है। बता दें कि एक बड़ी ऐड कंपनी ने इस इवेंट को आयोजित कराने का जिम्मा लिया है। इसके लिए कार्यक्रम को शहर के एक बड़े नामी होटल में आयोजित कराया जाएगा। इस कार्यक्रम की टिकटें अभी से बिकना शुरू हो चुकी हैं। पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी सनी लियोनी ने भले ही अपना पुराना पेशा छोड़ दिया हो, लेकिन उनका बैकग्राउंड अभी भी उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है।
बता दें कि हाल ही में उनकी फिल्म ‘तेरा इंतजार’ रिलीज हुई थी। इसके अलावा वह संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘भूमि’ में और शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘रईस’ में आइटम नंबर करती नजर आ चुकी हैं। फिल्म बादशाहो में भी उन्होंने इमरान हाशमी के साथ आइटम नंबर किया था जो कि बहुत पॉपुलर हुआ था। इससे पहले भी सनी लियोनी को लेकर कई संगठन विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। हाल ही में गुजरात में कुछ जगहों पर नवरात्रि की शुभकामना संदेश वाले होर्डिंग्स लगाए गए हैं, उसी दौरान उनके कंडोम के विज्ञापन पर बवाल हुआ था। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने इस संबंध में एक शिकायती चिट्ठी भी लिखी थी।
बता दं सनी लियोनी जल्द ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी नई पारी की शुरुआत करने वाली है। बेबी डॉल की इमेज से हटकर वे एक एक्शन फिल्म में नजर आएंगी। दक्षिण भारत की संस्कृतियों पर आधारित इस फिल्म में सनी तलवारबाज़ी के अलावा घुड़सवारी और अन्य स्टंट परफॉर्म करती दिखेंगी।
Created On :   8 Dec 2017 4:22 PM IST