सनी लियोन ने लॉकडाउन में बनाई एक विशेष कलाकृति
By - Bhaskar Hindi |26 April 2020 5:00 PM IST
सनी लियोन ने लॉकडाउन में बनाई एक विशेष कलाकृति
मुंबई, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री सनी लियोन ने आजकल खुद को कई सारे कामों में व्यस्त रखा है, जिसमें चित्रकारी भी शामिल है। उन्हें लॉकडाउन की इस अवधि में अपनी बनाई हुई कलाकृति पर गर्व है, जिसे उन्होंने ब्रोकेन ग्लास- सार्ट आफ लाइक आवर लाइव्स एट द मोमेंट नाम दिया है।
अपनी बनाई इस खूबसूरत तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए सनी लिखती हैं, लॉकडाउन में बनाई मेरी तस्वीर आखिरकार बनकर तैयार हुई। इसमें 40 दिन लगे। हर कोई खुद को बिखरा हुआ महसूस कर रहा है, लेकिन समग्र रूप से बनकर तैयार होने के लिए एक हर टुकड़ा दूसरे के लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए अगर हम साथ में काम करें, तो हम फिर से खुद को पूर्ण महसूस करेंगे। इसी के साथ आप सभी को खूब सारा प्यार।
Created On :   26 April 2020 10:30 PM IST
Next Story