सनी लियोनी को वरुण शर्मा से मिला टंग-ट्विस्टर चैलेंज
मुंबई, 27 अप्रैल (आईएएनएस) फुकरे में चूचा के किरदार से लोकप्रिय हुए वरुण शर्मा ने सनी लियोनी को एक मजेदार हिंदी टंग ट्विस्टर चैलेंज दिया है।
वरुण ने इंस्टाग्राम पर सनी की मजेदार और हंसाने वाला एक वीडिया पोस्ट किया है, जिसमें अभिनेत्री टंग ट्विस्टर को पांच बार दोहराती नजर आ रही हैं।
वीडियो के कैप्शन में वरुण ने लिखा है, अरे दुब दुब दुबई दुबय, सनी लियोनी।
सनी और वरुण को इंस्टाग्राम लाइव चैट शो लॉक्ड अप विद सनी में भी साथ देखा गया।
लाइव चैट के दौरान दोनों ने पेंटिंग के प्रति अपनी दीवानगी के बारे में बताया, साथ ही यह भी कहा कि लॉकडाउन के कारण उनके सोने के समय में कितना बदलाव आया है।
हाल ही में वरुण ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि क्वारंटीन के बाद उन्हें हेयरकट की आवश्यकता है।
वहीं लॉकडाउन के दौरान 20 मिनट के लिए इंटरनेट बंद होने पर वरुण ने जीवन की छोटी खुशियों के बारे में बताया।
काम की बात करें तो वरुण राजकुमार राव और जाह्न्वी कपूर के साथ रूहीआफ्जा में नजर आएंगे।
Created On :   27 April 2020 9:30 PM IST