बेबी डॉल को इस नए अवतार में देख पहचान नहीं पाएंगे आप

Sunny Leone gets ready for a never seen before look for new project
बेबी डॉल को इस नए अवतार में देख पहचान नहीं पाएंगे आप
बेबी डॉल को इस नए अवतार में देख पहचान नहीं पाएंगे आप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की सबसे हॉट और सक्सेसफुल एक्ट्रेस में आज सनी लियोनी का नाम भी लिया जाता है। अपने आइटम सॉन्ग के दम पर बॉलीवुड में पकड़ बनाने वाली सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर एक नई तस्वीर पोस्ट की है, जिसे देखकर पहचान पाने में आपको थोड़ा वक्त लग सकता है। इस तस्वीर में लियोनी के चेहरे पर एक नीले कलर का मास्क लगा दिख रहा है। यह तस्वीर लियोनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है।

सनी लियोनी के चेहरे पर जो मास्क दिखाई दे रहा है वह प्रोस्‍थेटिक मेकअप है जिसे वे अपनी अपकमिंग फिल्म या ऐड के लिए करा रही हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करने के साथ ही सनी ने फोटो पर "Next Amazing Project" लिखा है, उन्होंने साथ ही लिखा "कुछ ऐसा जो आपने इससे पहले नहीं देखा होगा।" सनी की इस पोस्ट के बाद सभी सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि लियोनी अब कौन सी फिल्म में अपना जलवा बिखेरने वाली है।

बता दें कि कुछ दिन में ही संजय दत्त की फिल्म "भूमि" में सनी अपना आयटम सॉन्ग "ट्रिपी ट्रिपी" करते दिखाई देने वाली है। इसके बाद वे नवंबर में अरबाज खान की फिल्म "तेरा इंतजार" में अहम रोल निभाएगी।
   
 

Created On :   20 Sept 2017 4:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story