सनी लियोन ने बताई दिल दहला देने वाली घटना, कहा "घर पर अकेली थी मैं उस दिन"

sunny leone told her experience of a day when she was alone in home
सनी लियोन ने बताई दिल दहला देने वाली घटना, कहा "घर पर अकेली थी मैं उस दिन"
सनी लियोन ने बताई दिल दहला देने वाली घटना, कहा "घर पर अकेली थी मैं उस दिन"

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के सितारों को कई बार अपने फैंस की वजह से ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसे वो कभी भूल नहीं पाते हैं। कई बार कुछ सेलिब्रेटी सोशल मीडिया पर भी ट्रोल हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ खुलासा सनी लियोन ने भी एक इवेंट के दौरान किया। सनी लियोनी ने बताया कि उनके साथ एक दिल दहलाने वाली घटना हुई। एक फैन ने उन्हें सोशल मीडिया पर धमकी दी कि वह उनके घर आकर उनको नुकसान पहुंचाएगा। उस समय डेनियल भी देश से बाहर थे। 


सनी लियोन ने आगे बताया कि "वह शख्स मेरे घर के बाहर आ गया और दरवाजा जोर-जोर से पीटने लगा। जिससे मैं बहुत डर गई। मैंने हाथ में चाकू लिया और दरवाजे के पास खड़ी हो गई। इस घटना ने मुझे बुरी तरह डरा दिया था।" बता दें कि "आकांक्षा अगेन्‍स्ट हैरासमेंट" नाम का एक एनजीओ है जो साइबर क्राइम से जुड़े मुद्दों पर काम करता हैं। सनी लियोन भी इसका एक हिस्सा हैं। इस घटना के बाद सनी ने वो घर बदल दिया। सनी के अनुसार, लोग थोड़ी देर की पॉपुलैरिटी पाने के लिए ऐसी हरकत कर देते हैं, लेकिन ये खतरनाक है। हमें ऐसी चीजों के लिए जागरूक होने की जरूरत है। 


अकसर देखने में आता है कि कुछ लड़के-लड़कियां सोशल मीडिया पर होने वाली ऐसी हरकतों से परेशान होकर सुसाइड तक कर लेते हैं। सनी ने कहा "हमें ऐसे मामलों में दूसरों की सहायता करनी चाहिए। बता दें कि सनी का इरादा ऐसे लोगों की मदद करना है जो लोग साइबर बुलिंग का शिकार होते हैं और इसके खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ पाते हैं"। इसके अलावा सनी ने बच्चों को ब्लू व्हेल जैसे गेम्स से भी दूर रहने की नसीहत दी है। बता दें कि सनी जल्द ही अरबाज खान के साथ फिल्म तेरा इंतजार में नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही दबंग-3 में उनके आइटम नंबर करने की भी चर्चाएं गर्म है। 

Created On :   28 Oct 2017 4:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story