सनी लियोन कैलीफोर्निया में खिलखिलाती धूप का आनंद लेती दिखीं
मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन आजकल अमेरिका में अपने परिवार के साथ रह रही हैं। इस बीच वह अपने लिए कुछ खाली वक्त निकालकर यहां की खिलखिलाती धूप का आनंद लेती नजर आईं।
सनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की हैं, जिसमें वह एक नीले रंग की समर कूल ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को देखकर मालूम पड़ता है कि यह शायद उनके घर की छत पर ली गई होगी।
तस्वीर के साथ कैप्शन में अभिनेत्री लिखती हैं, कैलीफोर्निया की धूप और ताजा हवा को कोई मात नहीं दे सकता है।
बुधवार को सनी ने अपना एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह जिम में वर्कआउट करती नजर आईं। वह इन दिनों अपने लिए सब्जियां उगा रही हैं और एनिमल लनिर्ंग सेंटर का दौरा भी कर रही हैं, जहां वह एक जिराफ को कुछ खिलाती नजर आईं।
सनी अपने परिवार के साथ मई में ही अमेरिका के लिए रवाना हो गई थीं क्योंकि उनका मानना था कि महामारी में वह भारत के मुकाबले अमेरिका में ही ज्यादा सुरक्षित रहेंगी।
आने वाले समय में सनी वीरामादेवी और कोका कोला में नजर आएंगी।
Created On :   18 Jun 2020 7:01 PM IST