ट्यूबलाइट का प्रमोशन, कपिल के शो में सलमान ने की मस्ती
टीम डिजिटल, नई दिल्ली. अपनी हर फिल्म की तरह ही सलमान खान ट्यूबलाइट को भी सुपर-डुपर तरीके से प्रमोट करने में लगे हुए हैं. ये फिल्म ईद पर सलमान के लिए सबसे बड़ा तोहफा साबित होगी. हाल ही में सलमान ने फिल्म के प्रमोशन के तहत एक स्पेशल एपिसोड शूट किया, जिसका नाम रखा 'सुपरनाइट विद ट्यूबलाइट'. सोनी टीवी के लिए सलमान ने इस प्रमोशनल एपिसोड की शूटिंग शनिवार को की. सलमान के भाई सोहेल खान भी उनके साथ मौजूद रहे.
सलमान इस दौरान कॉमेडियन कपिल शर्मा की पुरानी टीम के साथ मौज-मस्ती करते दिखाई दिए. कपिल शर्मा की पुरानी टीम सुनील ग्रोवर, अली असगर, सुगंधा मिश्रा, संकेत ने सलमान खान के साथ ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म का प्रमोशनल एपिसोड सूट किया. फिल्म में कई महीनों बाद सुनील ग्रोवर डॉक्टर मशहूर गुलाटी के रूप में सलमान खान का इलाज करते दिखाई देंगे. सलमान खान इस फिल्म में एक बार फिर इमोशनल किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे.
Created On :   12 Jun 2017 9:02 AM IST