अनदेखी में निर्दयी शख्स के किरदार में नजर आएंगे सूर्या शर्मा

Surya Sharma will be seen in the role of a ruthless person in ignoring
अनदेखी में निर्दयी शख्स के किरदार में नजर आएंगे सूर्या शर्मा
अनदेखी में निर्दयी शख्स के किरदार में नजर आएंगे सूर्या शर्मा

मुंबई, 27 जून (आईएएनएस)। अभिनेता सूर्या शर्मा का कहना है कि आगामी वेब सीरीज अनदेखी में वह एक निर्दयी और निडर शख्स के किरदार को निभाएंगे।

इस क्राइम थ्रिलर के टीजर को जारी कर दिया गया है। इसमें दिखाया गया है कि एक सेलिब्रेशन के बीच में एक महिला को गोली मार दी जाती है। हालांकि जश्न के माहौल में इससे कोई रुकावट देखने को नहीं मिलती है।

सूर्या ने कहा, अनदेखी का हिस्सा बनना अपने आप में एक अनुभव रहा। जैसा कि इसके नाम से प्रतीत होता है, यह कुछ ऐसा है जिसे हमने कभी नहीं देखा है और न ही पहले कभी अनुभव किया है और मुझे खुशी है कि टीजर को लेकर लोगों ने अच्छी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

वह आगे कहते हैं, एक कलाकार के तौर पर मैं खुद को मिले इस अवसर का पूरा लाभ उठाना चाहता था और अपनी परफॉर्मेंस पर गौर फरमाना चाहता था। शो में मेरा किरदार निर्दयी और निर्भीक है। उम्मीद करता हूं कि दर्शकों को यह पसंद आएगी।

अनदेखी सत्य घटनाओं पर आधारित है, जिसे आशीष आर.शुक्ला ने निर्देशित किया है। सोनी लिव के इस सीरीज को 10 जुलाई लान्च किया जाएगा।

Created On :   27 Jun 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story