सुशांत केस : कंगना, धर्मा प्रोड्क्शंस के सीईओ को समन भेजा

Sushant case: sent summons to Kangana, CEO of Dharma Productions
सुशांत केस : कंगना, धर्मा प्रोड्क्शंस के सीईओ को समन भेजा
सुशांत केस : कंगना, धर्मा प्रोड्क्शंस के सीईओ को समन भेजा
हाईलाइट
  • सुशांत केस : कंगना
  • धर्मा प्रोड्क्शंस के सीईओ को समन भेजा

मुंबई, 26 जुलाई (आईएएनएस)। सुशांत सिंह राजपूत के मामले में जिन बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को मुंबई पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए अब बुलाया गया है उनमें अभिनेत्री कंगना रनौत और फिल्मकार करण जौहर की फिल्म निर्माण कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस के सीईओ अपूर्व मेहता शामिल हैं। फिल्म निमार्ता महेश भट्ट को भी जल्द ही बुलाया जाएगा।

इसकी घोषणा महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने रविवार दोपहर की।

टाइम्सऑफइंडिया डॉट इंडियाटाइम्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक देशमुख ने मीडिया को बताया, एक या दो दिन में महेश भट्ट का बयान लिया जाएगा। सीआरपीसी के तहत कंगना रनौत को भी तलब किया गया है। जिस किसी की भी जरूरत पड़ेगी, उसे बुलाया जाएगा।

क्या करण जौहर से भी पूछताछ की जाएगी, इस पर मंत्री ने जवाब दिया, करण जौहर के मैनेजर को तलब किया गया है और अगर जरूरत पड़ी तो करण जौहर को भी बुलाया जाएगा।

बाद में खबरों में भी इस बात को पुष्ट किया गया कि जौहर की प्रोडक्शन कंपनी के सीईओ मेहता को हाल ही में समन भेजा गया है। इससे पहले जौहर की मैनेजर रेशमा शेट्टी के बयान लिए गए थे।

अब इस बीच टीम कंगना रनौत के नाम से जानी जाने वाली कंगना की डिजिटल टीम ने देशमुख के ऐलान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट में लिखा, तो करण जौहर के मैनेजर को तलब किया गया, लेकिन आदित्य ठाकरे के बेस्ट फ्रेंड करण जौहर को नहीं!! मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के मर्डर इंवेस्टिगेशन का मजाक बनाना बंद करो।

एक दूसरे ट्वीट में लिखा गया, मुंबई पुलिस समन जारी करने में भी किस तरह निर्लज्ज तरीके से नेपोटिज्म कर सकती है? कंगना को समन जारी किया गया, उनके मैनेजर को नही, लेकिन मुख्यमंत्री के बेटे के बेस्ट फ्रेंड के मैनेजर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, क्यों? साहब को परेशानी न हो इसलिए?

Created On :   26 July 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story