सुशांत मामला : शेखर सुमन को चमत्कार का इंतजार

Sushant case: Shekhar Suman awaits miracle
सुशांत मामला : शेखर सुमन को चमत्कार का इंतजार
सुशांत मामला : शेखर सुमन को चमत्कार का इंतजार
हाईलाइट
  • सुशांत मामला : शेखर सुमन को चमत्कार का इंतजार

मुंबई, 2 दिसंबर (आईएएनएस) अभिनेता शेखर सुमन का कहना है कि वह सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में अब किसी चमत्कार का ही इंतजार कर रहे हैं और उनके पास जो चीज बची है, वो है प्रार्थना।

शेखर ने अपने असत्यापित अकाउंट से ट्वीट कर कहा, बहुत सारे लोग मुझसे मिलते हैं, जो मुझसे सुशांत के मामले के बारे में पूछते हैं और मैं कहता हूं, काश मेरे पास इसका जवाब होता। उम्मीद और प्रार्थना करने के अलावा कि एक दिन इस मामले में चमत्कार होगा, ऐसा कुछ और नहीं बचा है जो आप कर सकते हैं।

कुछ दिन पहले, अभिनेता ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर आरोप लगाया था कि वे सुशांत मामले को पर्याप्त कवरेज नहीं दे रहे हैं।

उन्होंने कहा था, अखबारों में बिल्कुल कोई अपडेट नहीं है। टीवी चैनल से यह मामला गायब हो गया है। कहीं भी कोई चर्चा नहीं हो रही है।

आरएचए/एएनएम

Created On :   2 Dec 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story